तुफान मेल न्यूज, चम्बा.जिला चम्बा के पुलिस थाना सदर चंबा की टीम ने पुलिस चौकी दृडा के बाहर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान आत्माराम पुत्र कर्म सिंह गांव मडांसा ग्राम पंचायत ब्रेही तहसील धरवाला के रूप में हुई है।पुलिस को सूचना मिली थी कि देवी दर्शन प्राइवेट बस में एक युवक चिट्टा की सप्लाई लेकर चंबा की ओर आ रहा है। यह प्राइवेट बस ऊना से चंबा के लिए चलती है।

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बस को रोका और आत्माराम पुत्र कर्म सिंह से तलाशी ली गई, जिसमें 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। मामले की पुष्टि अभिषेक यादव ने की है।