तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
आज 24 मार्च को पुलिस थाना हरोली की टीम (मु0आ0 जसविन्द्र सिंह, मु0आ0 नरेन्द्र कुमार, आ0 अकरमदीन, आ0 विजेश कुमार) टाहलीवाल से बाथड़ी रोड़ पर गश्त कर रही थी तो पुलिस को देख कर दो युवक भाग गए जिनको पुलिस ने घेरा डालकर काबू किया तथा शक के आधार पर चैक किया गया तो एक युवक जिसने पीठू बैग लगा रखा था को चैक किया गया तो उसके पीठू बैग के अन्दर 01 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है । आरोपी अभिषेक शुक्ला पुत्र श्री गोविन्द शुक्ला तथा उसके साथी का नाम सन्नी कुमार पुत्र श्री शिवजी सिंह दोनो गांव व डा0 शतांवर तहसील धुम्रव जिला बकसर (बिहार) के रहने वाले है । दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।