तुफान मेल न्यूज, मनाली. मनाली के एक निजी होटल में काम करने वाले 40 वर्षीय राम किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह कुल्लू जिले के बंजार का निवासी था। पुलिस ने बताया कि राम किशोर की पत्नी ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन जब वह नहीं उठाया, तो उसका परिवार होटल आया और उसकी तलाश शुरू की।पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को मनाली शव गृह में भेज दिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता और भाई के अनुसार बयान कलमबद्ध किए गए हैं और परिवार ने किसी पर भी शक नहीं जाहिर किया है।
मनाली में होटल कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दी
