तूफान मेल न्यूज,मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक दुखद घटना में रूस के एक पर्यटक की मौत हो गई है। डेनियल बार्बर नामक प र्यटक अपने साथियों के साथ कोठी इलाके में स्कीइंग कर रहा था, जब अचानक हिमखंड गिर गया और वह उसमें दब गया। हिमखंड छोटा था, लेकिन बर्फ उसके मुंह के हिस्से में गिर गई, जिससे उसका दम घुट गया और मौत हो गई।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और रूसी दूतावास को भी सूचना भेजी जा रही है।
मनाली में स्कीइंग के दौरान हिमखंड गिरने से रूसी पर्यटक की मौत
