तुफान मेल न्यूज, भुन्तर. पुलिस थाना भून्तर की टीम द्वारा सब्जी मण्डी पार्किग ग्राउंड में गशत के दौरान निखिल शर्मा (31 वर्ष) पुत्र प्रेम चन्द निवासी पारला भून्तर डाकघर व तहसील भून्तर के कब्ज़ा से 4 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन बरामद की गई है।

निखिल शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।