तीन साल के लिए पूरानी कार्याकारिणी को बने रहने का किया समर्थन
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू .भूतपूर्व अर्धसैनिक बल संघ जिला कुल्लू ने जिला मुख्यालय स्थित आउटर सराज भवन कुल्लू में अध्यक्ष परमानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया।

बैठक में बंजार, मनाली व कुल्लू के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 50 सैनिकों ने भाग लिया। अध्यक्ष परमानंद उपाध्याय ने सर्वप्रथम बैठक में शामिल होने के लिए सबका धन्यवाद किया व हाल ही में सेवानिवृत्ति पर आए हुए पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। तदोपरांत उन्होंने संस्था के पंजीकरण के बारे बताया कि पिछली बैठक में पंजीकरण का मूद्दा पूर्व सैनिकों द्वारा उठाया गया था। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले संस्था का पंजीकरण “भूतपूर्व अर्धसैनिक बल संघ” के नाम से हुआ था। अब गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्था का नाम बदलकर “सैंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स” रखा गया है। जल्द ही संस्था का पंजीकरण सीएपीएफ के नाम से होगा। अध्यक्ष परमानंद उपाध्याय ने एक अहम बात पूर्व सैनिकों के सामने रखी कि सैंट्रल आर्डर पुलिस फोर्स के अधीन जो बल आते है जिसमें आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ व सीआइएसएफ शामिल है वोह सभी एक छत के निचे इकठ्ठे होने का प्रयास करें। ताकि कार्य करने व सरकार तथा विभाग के साथ पत्राचार करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि जो नए सैनिक सेवानिवृत्ति पर आए हैं वोह भी संस्था में अपना पंजीकरण करवाएं। अध्यक्ष परमानंद उपाध्याय ने नयी कार्यकारिणी बनाने की बात भी सबके समक्ष रखी, उसमें सभी पूर्व सैनिकों ने ध्वनिमत से तीन साल के लिए पूरानी कार्याकारिणी को बने रहने का समर्थन किया। इस मौके पर मुरारीलाल ठाकुर, सोहनलाल ठाकुर, भजनदास, जोधामल, रमेश कुमार, वलजीत सिंह, हीरा देवी, प्रेमचंद, ज्ञानचंद, धर्म चंद, अनिल कुमार, मोहनसिंह राणा, खेमचंद सोनी, दोरजे नेगी, छेरिंग अंगरुप, खूबराम, मदनलाल, रामसिंह, डाकौर, नारायण सिंह ठाकुर, विपीन कुमार, सोनम अंगरुप, धर्मपाल ,मेलाराम, लूदरचंद, जनक महंत, शोभाराम आदि के अलावा लगभग 50 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।