तुफान मेल न्यूज, कांगड़ा.
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 70 वर्षीय एक महिला को चिट्टा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, महिला पहले भी कई बार नशा कारोबार करने के आरोप में जेल जा चुकी है। महिला पर आरोप है कि वह युवाओं को बर्बाद करने के लिए चिट्टा बेच रही थी। पुलिस ने महिला के पास से चिट्टा और अन्य सामग्री बरामद की है। मामले की जांच की जा रही है।