तुफान मेल न्यूज, मंडी। मंडी जिले के बाली चौकी में टोल प्लाजा के विरोध में कई संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और SDM को ज्ञापन सौंपा।

संगठनों ने अपनी मांगों में टोल प्लाजा को बंद करने, फोर लेन की दशा सुधारने, फुट ब्रिज बनाने, स्ट्रीट लाइट लगाने और दुर्घटना पाईंट को सुधारने की मांग की। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरेंगे।