प्रदेश के युवाओं को वॉटर स्पोर्ट्स में जोड़ा जाएगा
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। लाडली फाउंडेशन जिला कुल्लू की ब्रांड एंबेसडर दिव्यागंना मेहता द्वारा दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया यु एम बी पेजेंट में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर दिव्यागंना मेहता को बिलासपुर में सम्मानित किया जाएगा।

लाडली फाउंडेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ के अध्यक्ष नीलम सूद, प्रीति भाटिया, चंपा देवी, ने बताया कि दिव्यागंना मेहता को सम्मानित करने हेतु बिलासपुर में नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह 9 फरवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल रेनबो स्टार क्लब द्वारा आयोजित ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिव्यागंना मेहता शिरकत करेंगी ।

हिमाचल रेनबो स्टार क्लब द्वारा आयोजित ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य संयोजक इशान अख्तर एवं रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल ने बताया कि नशा सरगना पर रोक लगाने हेतु एवं युवाओं को नशे के दल दल से बचने हेतु पूरे प्रदेश में जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। 9 फरवरी को नशा निवारण अभियान की रैली निकल जाएगी जिसे दिव्यांगना मैहता द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा।