कांगड़ा बैंक शाखा आनी ने चवाई में ग्रामीणों को बताई बैंक की योजनाएं

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, आनी । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कांगड़ा बैंक की योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रबार को दी कांगड़ा सेंट्रल को ओपेरेटिव बैंक शाखा आनी के द्वारा नबार्ड के सौजन्य से वितीय सह डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत चवाई के गाँव शमशर में किया गया। जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अलावा गाँव शमशर व कंडा खमारला के ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

इस शिविर में बैंक के प्रबन्धक देवेंद्र सिंह और सहायक डोलम देव शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति की विभिन्न योजनाओं जैसे केसीसी ऋण मकान के लिए ऋण व्यक्तिगत वाहन ऋण व्यवसायिक वाहन ऋण तथा स्वयं सहायता समूह के लिए एनआरएलएम के तहत ऋण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग एटीएम क्रेडिट डेबिट कार्डों मोबाइल बैंकिंग व बैंकों द्वारा प्रदत्त एसएमएस सुविधाओं के बारे व बैंक की अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे में भी जानकारी देकर लोगों से इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना स्वयं सहायता समूह के गठन तथा जनधन योजना के बारे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की और ग्रामीणों से इन योजनाओं का फायदा उठाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को बैंक फ्राड से बचने के उपाय भी बताए और फोन कॉल व वॉट्सऐप पर किसी के साथ कोई भी जानकारी अथवा ओटीपी साझा न करने कर की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!