तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। सोमवार को उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने चंद्र आभा मैमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड सरवरी कुल्लू में दस दिव्यांग बच्चों को लैपटॉप और अन्य बच्चों को चॉकलेट वितरित की।

यह लैपटॉप वेनटेक, एनेबल इंडिया और सेनरजी संस्था की तरफ से संस्था के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के सांझा सहयोग से वितरित किए गए।

उपायुक्त ने कहा कि यह लैपटॉप बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की और बच्चों से उनकी रुचि-अभिरुचि, भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इन सब के बारे में जाना।

नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्था की सचिव शालिनी वत्स ने बताया कि स्कूल में बच्चों की स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उनकी सामाजिक, शारीरिक, व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वेंटेक संस्था जो की विजुअली इंपेयर्ड लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर तैयार करती है और नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के साँझे सहयोग से यह लैपटॉप वितरित किए गए हैं।
लाभार्थी बच्चों की सूची:- वंशिका- अपूर्व- कनिका- मानवी- पृथ्वी- अंकित- विकास- सार्थक- वरुण- रोहित