तुफान मेल न्यूज, सोलन। कौशांबी के कनवार मोड़ हाईवे पर एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें 26 श्रद्धालु घायल हो गए। यह बस हिमाचल प्रदेश के कुनिहार सोलन से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही थी। यह हादसा शाम 6:30 बजे हुआ, जब बस नंबर UK 08P A1567 हाइड्रा क्रेन से टकरा गई।

बस में 32 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 26 घायल हुए हैं। गंभीर घायलों में धनमती, नारदेई, लीलावती, कविता, चंद्रकला और ममता शर्मा शामिल हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक कौशांबी और एसडीएम सिराथू मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हादसे के कारण कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और यातायात बहाल किया।
इस घटना ने कुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।