तूफान मेल न्यूज , बजौरा ग्राम पंचायत न्यूल के अंतर्गत शोघी-सुजैहनी क्षेत्र इन दिनों पानी की क़िल्लत की गंभीर समस्या का सामना कर रहा है। क्षेत्र में दो माह से पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाई है व क्षेत्र की उठाऊ जल योजना भी ठप पड़ी हुई है।

पानी की समस्या को लेकर शोघी-सुजैहनी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रधान चैतन्या ठाकुर, सेस राम व टीकम राम की अध्यक्षता में वुधवार को स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से बजौरा में मिला। विधायक शौरी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मौका पर जाकर जल योजना को दुरुस्त करने के निर्देश किए हैं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लिए उठाऊ जल योजना के पंप ठप पड़े हैं, इन दोनों पंपों को तुरंत ठीक कराने के विभाग को निर्देश किए हैं। साथ ही क्षेत्र के लिए प्रभावी व नई जल योजना तैयार करने संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।