तुफान मेल न्यूज, सैंज। पुलिस थाना सैन्ज की टीम द्वारा शिल्ही लारजी समीप लारजी पुल डैम में नाकाबंदी के दौरान कृष्ण गोपाल (39 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह निवासी बगड़ डाकघर निचली भटहेड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर तथा कर्ण ठाकुर (26 वर्ष) पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी गांव देलग डाकघर निचली भटहेड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर के कब्ज़ा से 135 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई है ।

उपरोक्त आरोपी कृष्ण गोपाल तथा कर्ण ठाकुर के विरुद्ध पुलिस थाना सैन्ज में धारा 18, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।