तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। भूतनाथ मंदिर कमेटी की बैठक बुधवार को कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एकादशी महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिवरात्रि उत्सव सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में व्यास नदी के साथ लगते हिस्से के क्षतिग्रस्त होने पर चिंता प्रकट की गई। मन्दिर का काफी हिस्सा व्यास में आई बाढ़ में गिर गया था। यही नहीं मंदिर में बनाए गए शौचालय का भी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकारण मंदिर कमेटी को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

बैठक में भूतनाथ मंदिर के साथ अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए स्थान के साथ लगती सुरक्षा दीवार गत वर्ष व्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ में गिर गई थी। बैठक में सर्वसहमति से फैसला लिया गया कि मंदिर के साथ लगते व्यास नदी के साथ सुरक्षा दीवार लगाने के लिए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर तथा उपायुक्त कुल्लू से मांग रखी जाएगी।मंदिर कमेटी में नए सदस्य के रूप में राजीव सूद ओर जसपाल सिंह पाल शामिल हुए।

मंदिर कमेटी द्वारा दोनों नए सदस्यों का स्वागत किया गया। 26 फरवरी को भूतनाथ मंदिर में शिवरात्रि उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि शिवरात्रि उत्सव के सफल आयोजन के लिए शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उत्सव के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत द्वारा बताया गया कि भूतनाथ मंदिर में जिला प्रशासन के सहयोग से अंतिम संस्कार के लिए गैस भट्टी स्थापित की गई है। जिसके लिए ऑपरेटर की आवश्यकता है।