तुफान मेल न्यूज, मनाली।
देखें वीडियो,,,,
बुधवार को दो बजे मनाली के मालरोड पर महानाटी की रिहर्सल की गई। लेफ्ट बैंक के 90 से अधिक महिला मंडलों से जुड़ी लगभग 270 महिलाओं ने महानाटी की रिहर्सल में भाग लिया।

एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को राईट बैंक के महिला मंडलों की महिलाओं की रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने बताया की कार्निंवाल में इस साल कई प्रतियोगिताएं होगी। विंटर कवीन आकर्षण का केंद्र रहेगी।