तुफान मेल न्यूज, मणिकर्ण।
मणिकर्ण घाटी के रशोल गांव में मंगलवार की रात को धनीराम और उसकी पत्नी गंगी देवी पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस घटना में महिला को मौत के घाट उतार लिया गया जबकि बुजुर्ग धनी राम गंभीर रूप से घायल है। हमले में धनीराम की पत्नी गंगी देवी को मौत के घाट उतारा गया और धनीराम का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया जा रह है। हमले के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार धनीराम और उसकी पत्नी पर हमला पैसे के लिए किया गया। रशोल गांव के धनीराम और उसकी पत्नी बुजुर्ग है। धनीराम की उम्र 70 वर्ष है और उसकी पत्नी 65 वर्ष थी। इस घटना ने पूरे कुल्लू जिला में सनसनी फैल गई है। वहीं हमला होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है और हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

एसएचओ मणिकर्ण ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है और शीघ्र हत्यारे सलाखों के पीछे होंगें। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है और शीघ्र ही खुलासा होगा। उधर इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है कि आखिर बुजुर्ग दम्पति पर किसने किस कारण हमला किया है।