मनाली से दारचा, सुमदो से लोसर व तांदी से क़डू नाला मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल -उपायुक्त राहुल कुमार, आमजन व पर्यटकों को फोर वाई फोर या चेन लगे वाहनों के इस्तेमाल की दी सलाह

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, केलांग। मनाली से दारचा, सुमदो से लोसर व तांदी से क़डू नाला मार्ग हल्के वाहनों के यातायात के लिए खुले हैं यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने आज जिला में आज सुबह हुए हल्के हिमपात के बाद जिला के अन्य अधिकारियों सहित सड़कों व कानून व्यवस्था, यातायात संचालन का जायजा लेने के उपरांत दी।

उन्होंने पर्यटकों व आमजनता से आग्रह किया है कि बर्फवारी के कारण सड़कों पर फिस्लन की सभंावना बनी रहती है इसलिए दुर्घनाओं से बचने के लिए वाहन धीरे चलांए तथा फोर वाई फोर वाहनों के प्रयोग को प्राथमिकता दें या वाहनों में चेन लगाकर ही यात्रा करें तथा उन्होंने कहा कि रात के समय एहितियातन वाहन ना चलांए क्योंकि ब्लैक आई जमने कें कारण रात को बाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो जाता है।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर जाम लगने कि स्थिति में घवरांए नहीं और यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि अटल टनल, कोकसर व सिस्सु में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, पर्यटक व आमजन किसी भी मदद के लिए पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुआ बताया कि जिला में गत सप्ताह हुई बर्फवारी के बाद आज तक लोक निमार्ण विभाग द्वारा लाहौल उपमण्ड़ल के कुल 134 सम्पर्क मार्गो मे से 90 सम्पर्क मार्गो को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और शेष मार्गो को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि बेहद सर्द मौसम होने के बावजूद पूरे जिला में बिजली विभाग द्वारा इलैक्ट्रीसिटी सप्लाई को सुचारू बनाया गया है लाहौल उपमण्ड़ल के सभी 202 ट्रास्फार्मर कार्यशील हैं। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा कड़ाके की ठण्ड़ के बावजूद 192 पेयजल योजनाओं के माध्यम से आमजन मानस के लिए रोजाना पेयजल की निर्वाध आपूर्ती को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि गर्माहट के लिए इलैक्ट्रिक हीटर व गैस हीटर व तंदूर का प्रयोग सर्तकता से करें और सुरक्षा का ध्यान रखें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि प्रतिदिन जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण द्वारा जारी किये जाने वाली एडवाईजरी को फोलो करें और किसी भी प्रकार की सहायता कि लिए जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण से 01900202509, 202510, 202517 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!