Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
तांदी के अग्निपीड़ितों को समय पर पहुंची,विपक्ष न करें राजनीति:सेसराम आजाद
कुल्लू। बंजार के तांदी गांव के अग्निकांड के बाद जहां भाजपा ने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रख दिया है वहीं अब कांग्रेस के डीसी कुल्लू के बचाव में उतर आई है। गुरुवार को जहां कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा बचाव में सामने आए वहीं शुक्रवार को कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष सेसराम आजाद भी प्रशासन के बचाव में नजर आए। सेसराम आजाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि डीसी की जरूरी वीसी थी,जिस कारण वह वीसी के बाद ही तांदी गांव पहुंची है। जबकि क्रिकेट का मैच पूर्व निर्धारित सरकार का टीवी उन्मूलन कार्यक्रम था। इसके तुरंत बाद डीसी कुल्लू प्रभावित गांव तांदी पहुंची है और प्रभावित लोगों का दुःख दर्द सुना है। सेसराम ने कहा है कि भाजपा को इस दुःख की घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि पीड़ित लोगों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तांदी गांव में जो नुकसान हुआ है उसको लेकर सरकार व प्रशाशन गंभीर है। एक जनवरी की रात्रि प्रशासन देर रात तक वहां मौजूद रहा और सभी 33 प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान करवाई। इसके अलावा 2 जनवरी को डीसी कुल्लू वहां पहुंची और सभी 33 परिवारों को रेड क्रॉस के माध्यम से 50-50 हजार रुपए वितरित किए हैं। इसके अलावा एपीएमसी के चेयरमैन राम सिंह मियां,कांग्रेस के बंजार के निवर्तमान अध्यक्ष तेजा ठाकुर भी वहां पर लगातार मौजूद हैं और प्रभावित लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तांदी धरोहर गांव था जो जलकर राख हो गया है यह बहुत ही दुःखद घटना है। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में भी जिला प्रशासन वहां राहत कार्यों में जुटा हुआ है वाबजूद इसके भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं। जबकि होना ऐसा चाहिए था कि भाजपा के लोगों को भी वहां जाकर लोगों की सहायता करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को डीसी वहां पहुंची और रेड क्रॉस से सब प्रभावितों की सहायता की है और पुर्नवास की योजना के बारे गांव के लोगों के साथ बिचार-विमर्श किया और आज लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह वहां अग्निपीड़ितों का हाल जानने पहुंचे हैं। शीघ्र ही मुख्यमंत्री भी यहां आएंगे।