CMO इलेवन ने DC इलेवन को पीटा, जोर का झटका धीरे से

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू । टीवी मुक्त भारत के तहत कुल्लू के वाशिंग मैदान में सीएमओ इलेवन ने डीसी इलेवन को पीट डाला। सीएमओ इलेवन ने यह क्रिकेट मैच अपने नाम कर कामयाबी हासिल की है। सुवह के समय शुरू हुए मैच का टॉस डीसी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

एडीएम अश्वनी कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए 6 रन लेकर रन आउट हुए। इसके बाद सन्नी ने सात रन व ए सी टू डीसी शशिपाल नेगी शून्य रन पर आउट हुए। जबकि कर्ण ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। योनिश भी जीरो पर आउट हुए और मोनू ने 18 रनों का सहयोग दिया। प्रवीण ने 12 व विल्सन ने 19 रन संदीप ने 2 रन बनाए।

विनोद 2 व अंगेश जीरो पर नाट आउट रहे। इस तरह डीसी इलेवन ने सीएमओ को 115 रन का लक्ष्य रखा। वहीं दूसरी तरफ सीएमओ इलेवन के खिलाडिय़ों में से अंकुश ने सर्वाधिक 64 रन,शुभम ने 6,डॉक्टर सुमित बालिया ने 28,नितिन ने 6 रन बनाए। डॉक्टर कमल दत्ता 5 व रोहित 1 रन पर नॉट आउट रहते हुए टारगेट पूरा किया। गौर रहे कि यह मैच टीवी जागरूकता अभियान के तहत शुरू हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!