तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,,
इतनी गैर जिम्मेदाराना कैसे हो सकती है डीसी कुल्लू, तांदी में लोग बेघर डीसी क्रिकेट में मस्त:गोविंद सिंह ठाकुर
कुल्लू।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी डीसी कुल्लू पर विफर उठे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी गैरजिम्मेदाराना कैसे हो सकती है डीसी कुल्लू कि बंजार का तांदी गांव धू-धू कर जलता रहा और 17 परिवार बेघर हो गए लेकिन डीसी कुल्लू प्रभावित गांव नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि अग्निकांड के दूसरे दिन भी 25 घण्टे बीत जाने पर भी डीसी कुल्लू घटना स्थल पर नहीं पहुंची। दूसरे दिन लोग सहायता के लिए तरसते रहे और तांदी गांव में इंतजार करते रहे लेकिन डीसी कुल्लू वाशिंग के मैदान में क्रिकेट मैच के शुभारंभ में मस्त रही।

उन्होंने कहा कि बुधवार को जब दो बजे के बाद तांदी गांव में आग लगी तो तभी बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने डीसी को अवगत करवाया था कि तांदी में आग लग गई है। लेकिन डीसी कुल्लू को जनता की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनता की चिंता ही नहीं है और यह सरकार भी अंसवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अधिकारियों के दवाब में हैं और अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गत माह एक गऊ हत्या का मामला पेश आया था वहां लोगों ने पुलिस का घेराव कर रखा था और किसी बड़े अधिकारी के हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे लेकिन उस समय भी वहां न तो डीसी पहुंची और न ही एसपी। जब मैंने डीसी से बात की तो उनका जवाब था कि यह काम मेरा नहीं बल्कि एसपी का है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही से नव वर्ष के आगमन में मनाली में दिन-रात जाम लगा रहा और अधिकारी लापरवाह रहे। जिस कारण पूरे हिन्दोस्तान में यह खबर गई कि मनाली में जाम है और सभी पर्यटक बापस लौट गए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्तर पर तांदी गांव के लोगों की सहायता कर रही है। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने नेता प्रतिपक्ष से तांदी घटना के बारे बात की और नेता प्रतिपक्ष ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने तांदी गांव के पीड़ितों को एनएचपीसी के माध्यम से घर बनाने की हर संभव सहायता करने को कहा है और सभी परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी