Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
24 घन्टो बाद भी जिला प्रशासन नहीं पहुंचा अग्निपीड़ित गांव तांदी-विधायक सुरेंद्र शौरी जिला के अधिकारियों व सरकार पर भड़के,कहा-अंसवेदनशील है सुक्खू सरकार
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी जिला प्रशासन व सुक्खू सरकार पर भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि बंजार के तांदी गांव में आगजनी की घटना को 24 घण्टे बीत चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी यहां अभी तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने जिलाधीश पर आरोप लगाया है कि तांदी गांव आने के बजाय डीसी कुल्लू में क्रिकेट का उदघाटन कर रही है और इतनी बड़ा हादसे से ज्यादा अधिमान क्रिकेट मैच को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अति अंसवेदनशील है। जनता की कोई भी परवाह नहीं है और यहां बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए हैं लेकिन प्रशासन को चिंता ही नहीं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का अधिकारियों पर कोई भी कंट्रोल नहीं है। सरकार को सुक्खू नहीं अधिकारी चला रहे हैं। यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है यह तो पूरी तरह पत्तन सरकार लग रही है। उन्होंने कहा कि सुक्खू जी इस प्रदेश में आपका राज नहीं चल रहा है। इस प्रदेश में अधिकारियों का राज चल रहा है। अधिकारी जैसा चाह रहे हैं वैसा हो रहा है। अधिकारियों की मनमर्जी चली हुई है। उन्होंने कहा कि पटवारी से लेकर कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि बंजार में बाईपास बना होता तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल्दी पहुंचती और कुछ घरों को बचाया जा सकता था,लेकिन सरकार अंसवेदनशील है। न तो बंजार में तहसीलदार है और न ही नायव तहसीलदार।