तुफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी खबर है। जिला कुल्लू की बहुप्रतीक्षित जलोड़ी जोत टनल को केंद्र सरकार ने सैधांतिक मंजूरी दे दी है। इस टनल के निर्माण से जहां कुल्लू का आउटर सराज जिला मुख्यालय से 12 माह में जुड़ जाएगा,वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे। खासकर आउटर सराज के लोगों में खुशी का माहौल है।


