तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,


जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को कुल्लू मुख्यालय में मोदी-शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और धरना- प्रदर्शन के बाद रैली निकाली गई। निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद की अध्यक्षता में इस रैली का आयोजन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भीम राव बाबा साहेब अंबेडकर के बारे की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया। यह धरना- प्रदर्शन पर्दशनी मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक चला। भारी बारिश व ठंड के बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में डटे रहे। सेस राम आजाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सोच ही दलित वर्ग के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख का विषय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए संसद को मंच की तरह इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा भाजपा और शाह ने अनुसूचित जनजाति सामुदायिक सदस्यों को दिए गए आरक्षण के मुद्दे को महत्वहीन बना दिया है, साथ ही संवैधानिक ढांचे को भी महत्वहीन बना दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं होगाप्रधानमंत्री को अमित शाह को तुरंत प्रभाव से गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ऐसा कर पाएंगे शायद नहीं, लेकिन कांग्रेस इसका व्यापक विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं कर सकती। उन्होंने कहा जिस प्रकार की टिप्पणी संविधान निर्माता के विरुद्ध की गई है इससे अनुसूचित जनजाति के लोग काफी आहत हैं। भाजपा में बहुत से लोग हैं वो भी इस बयान से दुखी हैं, उन्हें अगर लगता है कि गृह मंत्री का दिया बयान गलत है तो उन्हें भाजपा से तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा देश की जनता इस अपमान को सहन नहीं कर सकती है। आजाद ने कहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस बड़े स्तर पर केंद्र सरकार के विरुद्ध धरने प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भुवनेश्वर गौड, हरिचंद शर्मा,तेजा ठाकुर,महेश शर्मा,टीसी महंत,ओम प्रकाश शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।