22 दिसंबर को दो सबस्टेशन कुल्लू व भुट्टि में कार्य करने हेतु कुल्लू शहर सहित इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

वरिष्ठ अधिशासी अभियन्ता विद्युत मंडल कुल्लू ने बताया की 33/11 केवी सब-स्टेशन कुल्लू व 33/11 केवी सब-स्टेशन भूट्ठी में नए उपकरण लगाने ब 33 केवी लाइंस के आवश्यक रख रखाव के लिए 22 दिसम्बर 2024 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 05:00 PM बजे तक समसत कुल्लू शहर, हॉस्पिटल, बसस्टैंड कुल्लू, खराहल, सेऊबाग, बबेली, कोलिबेहड़, पाहनाला, गांधीनगर, काइस, भेखली सारी, बंदरोल, बाशिंग, रामशीला ब लग्वेली आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!