तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल प्रान्त के पूर्व प्रान्त संघचालक पण्डित जगन्नाथ शर्मा जी ने अपनी देह त्याग कर सांसारिक यात्रा आज सुबह 2:30 वजे पर पूरी कर ली है। उन्होंने अपनी देह एम्स बिलासपुर को अनुसंधान / प्रशिक्षण हेतु दान कर रखी है।अतः संघ के नेताओं ने तथा परिजनों ने भुन्तर में औपचारिकताएं पूरी कर उनके पार्थिव शरीर को आज एम्स विलासपुर प्रशासन को सौंप दिया है ।

आर एस एस ने कहा कि उनके निधन से समाज को भारी क्षति हुई है । जिसकी भरपाई असम्भव है । संघ ने कहा कि उन्होंने अपना अभिवाभक खोया है ।अतः संघ के नेताओं ने तथा परिजनों ने भुन्तर में औपचारिकताएं पूरी कर उनके पार्थिव शरीर को आज एम्स विलासपुर प्रशासन को सौंप दिया है ।आर एस एस ने कहा कि उनके निधन से समाज को भारी क्षति हुई है । जिसकी भरपाई असम्भव है । संघ नेताओं नेकहा कि उन्होंने अपना अभिवाभक खोया है । आरएस एस के प्रांत प्रचारक संजय कुमार, प्रान्त कार्यवाह किस्मत कुमार, मंडी विभाग के सह संघ चालक राजीव करीर , संघ चालक कुल्लू जिला नरेंद्र ठाकुर, संघ चालक रायसन धनवीर ठाकुर, संकुल अधिकृत सदस्य हिमाचल शिक्षा समिति जिला कुल्लू धर्म सिंह ठाकुर, संघ के वरिष्ठ प्रचारक वेद प्रकाश ठाकुर, संघ के पूर्व प्रचारक खुशहाल सिंह गुलेरिया, कुल्लू जिला के प्रचारक रोहित कुमार ने पंडित जगनाथ के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है