तूफान मेल न्यूज़, शिमला ।
ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएषन कुल्लू हिमाचल प्रदेष के अध्यक्ष और प्रदेष के प्रसिद्व रंगकर्मी
केहर सिंह ठाकुर को हिमाचल के बैस्ट थिएटर प्रोमोटर को पुरस्कार 27 मार्च विष्व रंगमंच दिवस
के दिन हरियाणा रेाहतक में मिलेगा। हरियाणा इंस्टीटयूट आॅफ परफाॅरमिंग आर्ट आर्टस (
हिपा ) द्वारा उत्तर भारत के आठ राज्यों दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेष, जम्मू कष्मीर, च-सजय़ीग-सजय़,
राजस्थान, उतराखण्ड और पजाब के एक एक रंगकर्मी को ‘देवेन्द्र त्रिखा बेस्ट थिएटर प्रामोटर
अवार्ड’ से सम्मानित किया जा रहा है।

यह पुरस्कार नवम्बर 2022 में घोशित किए गए थे और 27
मार्च 2023 के दिन दिए जा रहे हैं। हिमाचल से इस पुरस्कार के लिए केहर सिंह ठाकुर को चुना गया
है। हिपा के अध्यक्ष और भारत के जाने माने थिएटर प्रोमोटर विष्व दीपक त्रिखा का कहना है कि ‘
रंगकर्म करना आज के समय में बहुत मुष्किल हो गया है। इसका अदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है
कि छोटे बड़े सभी षहरों में रंगकर्म करने वाले तो बहुत हैं लेकिन नाटक देखने वाले
नदारद हैं। मैने बहुत जगह नाटकों के काॅम्पिटीषन के उत्सव भी देखे हैं, वहां भी
केवल प्रतिभागी ही रंगषाला में दर्षक होते हैं। आज अगर रंगमंच को ज़रूरत है तो वह कला
प्रमोट करने वाले व्यक्तियों की। इसी सोच से हमारी संस्था ने इस पुरस्कार का आरम्भ किया
है।’ इधर केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि ‘मेरे लिए यह गौरव की बात है कि हिमाचल से मु-हजये इस
पुरस्कार के लिए चुना है। आज के भगदौड़ के समय में अगर मेरे रंगकर्म के कार्य को पहचान कर
पुरस्कृत किया गया तो मु-हजये और अधिक कार्य करने का उत्साह मिला है और मैं आगे और भी
अधिक षिद्दत से काम करने की कोषिष करूंगा’।