नीना गौतम ,कुल्लू। देश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में भीषण अग्निकांड में एक स्तरीय होटल जलकर राख हो गया है। होटल मनाली के सिमसा में था और यहां अचानक आग लगने से होटल धू-धू कर जला। आग लगते ही होटल व आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल मचा।

होटल में 35 कमरों में यात्री रह रहे थे। सभी यात्रियों को सफल तौर पर रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि होटल में स्टाफ के साथ करीब 200 लोग घटना के समय थे। डीएसपी केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी होटल में ठहरे यात्रियों व स्टाफ को सफल रूप से रेस्क्यू कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक सिर्फ शॉट सर्किट बताया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक 75 कमरे बाले होटल में 60 कमरे राख हो चुके थे और आग अभी भी बेकाबू थी। गौर रहे कि संध्या पैलेस होटल स्तरीय होटल है और जिला के हर पर्यटन स्थलों में इस ग्रुप के आधा दर्जन होटल है। लेकिन अचानक एक होटल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल है।