Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, बजौरा.
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने बताया की33/11 के0वी0 डबल फीडर (बजौरा कुल्लू और बजौरा भून्तर) को 33/11 के0वी0 2X3.15एम०बी०ए० सब-स्टेशन शाडाबाई में पी एंड टी टीम सुन्दरनगर द्वारा पीरियोडिक जॉच और 11 के० वी० बजौरा फीडर के अन्तर्गत पेड़ों के कटान का कार्य और सामान्य रख-रखाब आदि के कारण 09 दिसम्बर 2024 को इस फीडर के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र जिसमें बजौरा, शाड़ाबाई. कलहैली, हाट. दियार, बगीचा, परगानू, खोखन, भैंसनाला और आस पास के सभी ईलाकों में सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।