हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्ष के सफल आयोजन पर राज्य सरकार ‌द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू राजीव किम्टा,विद्या और अन्य बने कुल्लू जिला के समन्वयक

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के अनुशंसा से हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्ष के सफल आयोजन पर राज्य सरकार ‌द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को जिला समन्वयक की जिम्मेदारी सौंप गई है. जिसमें शिमला जिला के समन्वयक पूर्व विधायक सोहनलाल, दीपक राठौर, मंजीत ठाकुर, अमित नदा, महेश सिंह ठाकुर, यशपाल तर्नेक, भूपेंद्र कंवर होंगे. जबकि सोलन जिला के समन्वयक राहुल ठाकुर, रमेश ठाकुर, मुकेश शर्मा, सजय भंडारी, योगराज कसौली और जतिन सैनी की जिम्मेदारी सौंप गई है। कांगड़ा जिला के समन्वयक होगे अजय वर्मा, विशाल चंस्याल, दिलावर चौधरी, करन मॉलटू, मनमोहन कटोच और अनुराग शर्मा, जिला मंडी के समन्वयक होंगे सजीव गुलेरिया, बलदेव ठाकुर, शशि शर्मा, हितेंद्र सेन, जगदीश रेड्डी, डॉक्टर चंद्रशेखर मंडी, कामेश्वर चौहान और जोगिंदर गुलरिया, जबकि कुल्लू जिले के समन्वयक होंगे राजीव कीमटा, वीर सिंह, बु‌द्धि सिंह ठाकुर, विद्या नेगी महिला कांग्रेस, पुनेश्वर ठाकुर, विजेंद्र शर्मा और चेतन चौहान, जबकि बिलासपुर जिला के समन्वयक होगे पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जितेंद्र चंदेल, तृप्ता ठाकुर, रीता पुंडीर और आशीष ठाकुर, वही सिरमौर जिला के समन्वयक की जिम्मेदारी पूर्व विधायक करनेश जंग, सीताराम शर्मा, बृजराज ठाकुर, प्रदीप सूर्या, मनीष ठाकुर, अजगर अली और नसीमा बेगम । चंबा जिला के समन्वयक होंगे ललित ठाकुर, अमित भरमोरी, दिलदार अट्ट, प्रकाश भूटानी, शिवांग, प्रवीण मिन्हास और यासीन भट्ट। हमीरपुर जिला के समन्वयक होंगे सुमन भारती, नरेश ठाकुर, रामचंद्र पठानिया, अजय कुमार, लकी सुजानपुर और स्बल ठाकुर, ऊना जिता के समन्वयक होंगे पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, राकेश चौधरी और पीतांबर जसवालाकिन्नौर जिला के समन्वयक होंगे पीतांबर नेगी और प्रताप नेगी, जबकि लाहुल-स्पीति के समन्वयक होंगे सुरेश कारदो और तोगचंद ठाकुर।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कंट्रोल रूम के संचालन हेतु वीरेंद्र जायसवाल, संजय भार‌द्वाज और कुलदीप ऑक्टा की नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!