किस बात का जश्न मनाने आनी की सेल्फ हेल्प समूहों की महिलाओं को ठगकर बिलासपुर ले जाया जा रहा है
केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा महिलाओं को किया गया सशक्त,
तुफान मेल न्यूज, आनी
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अपने 2 वर्ष का कार्यकाल का उत्सव मना रही है। बीते दो वर्ष में हिमाचल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हत्याएं हुई, महिलाओं से दुर्व्यवहार हुआ लेकिन कांग्रेस जश्न मना रही है। ना महिलाओं को 1500 रुपये मिले, ना दो रुपये किलो गोबर बिका, ना सौ रुपये लीटर दूध बिका और ना युवाओं को रोज़गार मिला ।

लोकेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के जश्न समारोह के लिए आनी की सेल्फ हेल्प समूहों की महिलाओं को ठगकर भीड इकट्ठा करने के उद्देश्य से बिलासपुर ले जाया जा रहा है जोकि प्रदेश सरकार की नाकामी का एक बहुत बडा उदाहरण है।
केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की जयराम सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण में अभूतपूर्व कार्य किए जिससे आज हमारी माताएं, बहनें हर क्षेत्र में एक आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं। सेल्फ हेल्प समूहों की माताएं बहनें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान दे रही है। वहीं कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500 का फाॅर्म भरने घटों तक लाईनों मे खडा रखकर उनके साथ भद्दा मजाक किया गया ।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है, जो सरकार के कामकाज से संतुष्ट हो। चुनावी समय में दी गई मौजूदा कांग्रेस सरकार की कोई भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई है और जनता पूरी तरह त्रस्त है। ऐसे में यह चिंतनीय विषय है कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है।

उन्होंने कहा कि यह जश्न कांग्रेस पार्टी, सरकार और सरकार के मित्रों के लिए तो हो सकता है, लेकिन बेरोजगार युवा, महिलाएं, किसान और बागवान जश्न को लेकर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि प्रदेश युवाओं, बेरोजगार, महिलाओं और किसानों से जो वायदे कांग्रेस ने किए थे, वह कोई भी पूरे नहीं हो पाए हैं।

सरकार ने पीने के पानी पर टैक्स लगा दिया, बिजली के दाम बढ़ा दिए और सीमेंट के दाम बढ़ाने के साथ-साथ स्टांप ड्यूटी भी बढ़ा दी है। सरकार के इन फैसलों ने जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला है।