पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रशासन को दी नसीहत कहा- विवेक का उपयोग करें और गलत हस्तक्षेप से बचें

Spread the love

तूफान मेल न्यूज , कुल्लू

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री, गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि वे भाजपा के धैर्य और संयम को कमजोरी न समझें। उन्होंने कहा कि सरकारें समय-समय पर बदलती रहती हैं, लेकिन अधिकारियों को हमेशा अपने विवेक का उपयोग करना चाहिए और निष्पक्ष निर्णय लेने चाहिए।ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनाली नगर परिषद के ईओ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने मनाली में पार्किंग स्थलों के आवंटन में अनियमितताएं की हैं, जहाँ बिना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सहमति के पुराने ठेकेदारों को यह आवंटन 10 प्रतिशत बढ़ाकर किया गया। यह निर्णय प्रक्रियागत नियमों का उल्लंघन है और इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।इसके साथ ही, उन्होंने होटल एसोसिएशन के चुनावों में हो रही देरी पर भी सवाल उठाए। श्री ठाकुर ने कहा कि डीसी कुल्लू का बयान कि एसडीएम मनाली ने रिपोर्ट नहीं भेजी, जबकि एसडीएम का कहना है कि रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, इस प्रशासनिक भ्रामकता से स्पष्ट होता है कि सरकारी संस्थाओं में गलत हस्तक्षेप हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द होटल एसोसिएशन के चुनाव कराए जाएं, ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके।

पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार भाजपा के कार्यों का श्रेय लेने में लगी है, जबकि उनके द्वारा किए गए वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार मनाली क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा हमेशा जनता के हित में खड़ी रहेगी। ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि वे व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अपना योगदान दें और प्रशासनिक कार्यों में विवेकपूर्ण निर्णय लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!