तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
कुल्लू मुख्यालय के आखाड़ा बाजार में अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन व पूर्व एचपीएमसी के चेयरमैन राम सिंह के बीच वॉक युद्ध बढ़ गया है। गत दिवस राम सिंह ने जहां तहसीलदार हरी सिंह यादव को खरी खोटी सुनाई थी वहीं आज तहसीलदार कुल्लू हरी सिंह यादव ने उनका जवाब देते हुए कहा है कि राम सिंह को पता है कि आखाड़ा बाजार में भारी मात्रा में अवैध कब्जे हैं।

उन्होंने कहा कि राम सिंह एक जनप्रतिनिधि है,एचपीएमसी के चेयरमैन रहे हैं और नगर परिषद के भी प्रधान रह चुके हैं। उन्हें प्रशासन के कार्यो में दखल नहीं देना चाहिए और कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे उनके समय में हुए हैं या किसी और के इस पचड़े में हम नहीं पड़ना चाहते लेकिन हमारी ड्यूटी हैं और हम ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन एक जनप्रतिनिधि को सरकारी काम में दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का कर्तव्य है कि आवश्यकता से ज्यादा अवैध कब्जे हो रहे हैं तो उन्हें रोकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेरा रामसिंह से अनुरोध है कि वे कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ ऐसी बातें न करें और कानून अपने हाथ न लें। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का भी आर्डर है कि अवैध कब्जों को हटाया जाए। इसके अलावा एक लैटर और भी आया है कि ब्यास नदी के किनारे कितने कब्जे हैं उस पर भी कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि वे जिन दीपक चौधरी का साथ दे रहे हैं उन्होंने दो सेक्टर के बीच में 60 फुट पर कब्जा करके पांच मंजिला भवन खड़ा कर कमरे किराए पर दिए हैं और गली को बंद कर कब्जा किया गया है जिस कारण लोगों को आने जाने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि कोई पिक एंड चूज पॉलिसी नहीं चली है बल्कि स्वच्छ मन से कार्य हो रहा है।