तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू जिला के बंजार उप मंडल ग्राम पंचायत शर्ची में शरची माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसे में विद्यालय में एक शिक्षक के सहारे 32 छात्रों की पढ़ाई का जिम्मा है जिसके चलते शिक्षक को जहां कागजी कार्यवाही के साथ-साथ 32 छात्रों को पढ़ना मुश्किल हो गया है। ऐसे में पिछले लंबे समय से स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों के द्वारा कई बार सरकार और विभाग से खाली पदों के भरने की मांग की गई लेकिन अभिभावकों की मांग पर सरकार और विभाग समस्या के समाधान नहीं कर रहा है ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।

एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष रंजना देवी बताया कि पिछले 4 वर्षों से शरची स्कूल में 1 शिक्षक के सहारे 32 छात्रों की पढ़ाई का जिम्मा है ऐसे में शिक्षक को जहां कागजी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ रही है जिसके चलते 1 शिक्षक को 32 छात्रों को पढ़ना मुश्किल हो गया है जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि एसएमसी कमेटी और अभिभावकों के द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को खाली पदों को भरने की मांग की गई लेकिन प्रशासन और विभाग के कानों में जू नहीं रेंग रही है जिसके चलते अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता हो रही है उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभाग ने जल्द खाली पदों को नहीं भरा तो अभिभावकों शिक्षा विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।