Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, नग्गर।
जिला कुल्लू के धरोहर गांब नग्गर की श्रेया भारद्वाज राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर संगीत गायन कॉलेज कैडर में चयनित हो गई है। अब श्रेया महाविद्यालय में बतौर प्रोफेसर सेवाएं देंगी। श्रेया के प्रोफेसर बनने से गांव में खुशी का माहौल है।
श्रेया के पिता सुधीर कुमार किसान व माता यमुना देवी गृहणी हैं , श्रेया ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वति विद्या मंदिर नग्गर व सरसेई से की। जमा दो की शिक्षा जीएसएसएस नग्गर से की इसके साथ इनकी स्नातक की शिक्षा कुल्लू महाविद्यालय से पूर्ण करके इन्होंने संगीत विषय में एम ए और एम फिल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से की ।
साथ ही श्रेया इन दोनो कक्षाओं में सवर्ण पदक ,एच पी यू जेआरएफ भी प्राप्त कर चुकी हैं। इन्होने 2018 मे नेट जेआरएफ और सेट की परिक्षा पास की। वर्तमान में श्रेया प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी शोध कार्य सीनियर रिसर्च फैलोशिप के साथ कर रही हैं । साथ ही ये राज्य युवा महोत्सव,आकाशवाणी शिमला जैसी कई शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं व उत्तीर्ण कर चुकी है,बता दें कि श्रेया अपनी सुरीली आवज़ का जादू कई मंचों पर बिखेर चुकी हैं। श्रेया बताती हैं कि बचपन से ही परिवार में संगीत का माहोल था जिस कारण उनकी संगीत विषय मे विशेष रुचि थी, इसिलिये इन्होने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर संगीत की सेवा करने का सपना देखा और कड़ी मेहनत व लग्न से आज ये मुकाम हासिल किया है। श्रेया तमाम कठिनाईयों का सामना कर के आज असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं।