तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
भुन्तर पुलिस व आबकारी व कराधान विभाग कुल्लू द्वारा बजौरा (हाट) फोरलेन में संयुक्त नाकाबन्दी की गई तो दौराने नाकाबन्दी मण्डी से कुल्लू की तरफ आने वाली एक गाड़ी नम्बर HP67A-3300 को चैकिंग के लिए रोका तो चालक ने अपना नाम सुरेश कुमार (47 वर्ष) पुत्र स्व0 कर्म चन्द गांव व डाकघर चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर बतलाया।

जो उपरोक्त गाड़ी में चैकिंग के दौरान कुल *152 पेटियां बीयर (1822 बोतलें)* बरामद की गई। जिनमें 36 पेटी (432 बोतलें) मार्का किंगफिशर बीयर व 116 पेटी (1390 बोतलें) मार्का टूबर्ग बियर पाई गई। इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी चालक सुरेश कुमार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में अभियोग दर्ज किया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।