गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई मारपीट में चण्डीगढ़ के चालक की माैत, आरोपी फरार


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तुफान मेल न्यूज, मनाली

कुल्लू-मनाली लेफ्टबैंक सड़क मार्ग पर शामीनाला में गाड़ी पार्क करने को लेकर दो व्यक्तियों में हुई लड़ाई में एक की मौत हो गई और मौके से आरोपी फरार हो गया। मृतक चालक चण्डीगढ़ का बताया जा रहा है। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। अभियोग संख्या 175/24 03/11/2024अधीन धारा 105 BNS थाना मनाली उपरोक्त अभियोग बलजीत सिंह मान S/O श्री सरदार जोगिन्द्र सिंह R/O D 17/1604 गली नम्बर 7 करतार नगर छियाटा अमृतसर पंजाब 143105 व उम्र 47 वर्ष, के ब्यान पर थाना में पंजीकृत हुआ है मुताबिक ब्यान यह Taxi No PB01C4520 चलाता है I 2-11-2024 को समय करीब 8 बजे शाम इसने जगतसुख मे सवारीयों को उतारा इस दौरान इसके साथ गाड़ी Taxi No PB01D-7950 का चालक बलजिन्द्र सिंह S/O Sh. दर्शन सिंह R/O H. NO 38 -24 BLOCK –W SECTOR 14 चण्डीगढ़ भी अपनी उपरोक्त गाड़ी सहित साथ था I इन दोनों ने जगतसुख में गाड़ी से सवारीयां उतारी तथा उसके बाद दोनों ने शराब का सेवन करने का प्लान बनाया तथा शराब बलजिन्द्र सिंह ही चण्डीगढ़ से अपने साथ लाया था और उसके बाद इन दोनों ने अपनी उपरोक्त दोनों गाड़ीयों सहित शामीनाला नामक जगह पर होटल Serinity के नजदीक एक ढाबे के पास खुले मोड़ पर खड़े हो गये तथा दोनों गाड़ी न ० -PB01C-4520 की पिछली सीट पर वैठ कर शराब पी रहे थे तो उस दौरान समय करीब 9.15 बजे रात एक व्यक्ति जिसने अपना नाम गुलशन स्थानिय निवासी बतलाया तथा अपने घर की तरफ ईशारा करके बतलाया कि मेरा घर यही है , यहां गाड़ी क्यों लगाई है तथा यहां शराब क्यों पी रहे हो जिसपर इसने कहा कि गाड़ी यहां से हटा लेते है इतने मे उपरोक्त गुलशन नामक व्यक्ति कन्डकटर साइड की तरफ आकर पिछली सीट पर वैठे बलजिन्द्र से वहस वाजी करने लगा था और कहा कि तुम पंजाबीयों ने यहां गन्द डाला है । जिस पर बलजिन्द्र ने गाड़ी से उतर कर उसे थप्पड़ मारा जिस पर गुलशन निचे गिर गया जिस पर यह भी गाड़ी से बाहर उतरा और झगड़ा करने से रोका जिस पर बलजिन्द्र को गुलशन उपरोक्त ने लात मारी जिससे बलजिन्द्र असन्तुलित होकर सड़क के डंगे से निचे करीब 20/25 फूट पक्के लैन्टर पर गिर गया I उस दौरान बलजिन्द्र की सांस चल रही थी जो इसने इसे उठा कर सड़क में ले आए तब तक बलजिन्द्र ने दम तोड़ दिया था तथा गुलशन मौके से भाग गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!