तूफान मेल न्यूज ऊना।
पंजाब सरकार द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह व उनके सहयोगियों पर की गई कार्रवाई के बाद हिमाचल प्रदेश भी अलर्ट पर आ गया है। हिमांचल की सभी सीमाओं पर पुलिस का पहरा रहा और पंजाब से लगती सीमाओं पर पुलिस गश्त एवं चैकिंग बढ़ा दी गई है। अमृतपाल सिंह के दर्जनों सहयोगी भी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं जो विभन्न मामलों में संलिप्त है। बताया जा रहा है कि

पंजाब पुलिस हिमाचल पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और गश्त भी बढ़ा दी गई है।
पंजाब पुलिस की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर की जा रही कार्रवाई को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी जिला को अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब से लगती हिमाचल की सीमाओं पर प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि हिमाचल में शांति है और किसी तरह का भय नहीं है लेकिन पंजाब की सीमा होने के कारण सरकार व पुलिस सतर्क हो गई है। वहीं पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू है और इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं।