तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के दौरान देवी /देवता गुर चेला कल्याण सभा जिला कुल्लू की बैठक राम सामुदायिक भवन सरवरी में हुई इस बैठक में सभी देवता के गुर सम्मिलित हुए और सभी गुर सदस्यों ने पूर्व में घोषित मानदेह ना मिलने पर का न मिलने पर भी नाराजगी जताई, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सब सहमति से नई कार्यकारी कार्यकारिणी भी बनाई गई कल संघ के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे और अपनी समस्या रखेंगे कार्यकारी पदाधिकारी यह है!

पूर्ण चंद अध्यक्ष (माता पार्वती चोंग) ,प्रकाश ठाकुर – उपाध्यक्ष (बड़ा छमांहू, कोटला
,ठाकुर दास- महासचिव(व्यास ऋषि गोशाल),शिव राम -कोषाध्यक्ष (माता त्रिपुरा सुंदरी नग्गर),रोशन कश्यप -मुख्य प्रेस सचिव(बाबा वीर नाथ बंदरोल)यशपाल ठाकुर – मुख्य सलाहकार ( माता भागासिद्ध),सेस राम -सदस्य (माता चामुंडा चचोगा)
,राकेश कुमार -सदस्य ( शेष नाग नग्गर),कुंदन लाल- सदस्य(माता लोहडी आच्छरी देवधार),सूरत राम- सदस्य माता भागासिद्ध गाहर्),दीप प्रकाश- सदस्य ( बिजली महादेव कुल्लू), चोले राम – सदस्य (माता भागासिद्ध पिणी) ,कमलेश -सदस्य (देवता घटोतकछ बंजार) मौजूद रहे



