तूफान मेल न्यूज ,शिमला। विपक्ष हो हल्ला करता रहा और सूक्खु सरकार को कोई असर न होते हुए 285 स्कूल बंद करवाने में कामयाबी मिली। बजट सत्र के दौरान ही इन स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया गया।
सरकार ने जीरो एनरोलमेंट वाले प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद कर दिया है। शिक्षा विभाग ने देर शाम 285 स्कूलों को बंद किए जाने की अधिसूचना भी जारी की और विपक्ष देखता रह गया। इससे स्पष्ट हो गया है कि सूक्खु सरकार विपक्ष की एक न सुनने बाले हैं।
सरकार ने 57 मिडिल स्कूल और 228 प्राइमरी स्कूल बंद किए है। मिडल स्कूलों में
हमीरपुर में 2, मंडी में 12,कांगड़ा में 4, किन्नौर में 3, कुल्लू में 1, लाहौल स्पीति में 3 और सोलन में 2 स्कूलों को बंद किया गया है।
सबसे ज्यादा शिमला जिला में 56 स्कूल बंद किए गए हैं। कांगड़ा में 48, मंडी में 39 ,कुल्लू में 11 ,किन्नौर में 10, हमीरपुर में 10, बिलासपुर में नॉन चंबा में 13, किन्नौर में 10, लाहौल स्पीति में 20, सिरमौर में 5, सोलन में 6 और ऊना में 1 स्कूल डिनोटिफाई किया गया है। सुक्खू सरकार पहले ही कह चुकी है कि जीरो एनरोलमेंट स्कूलों को बंद किया जाएगा, जिसके तहत ही स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया गया है।
विपक्ष के विरोध के बावजूद प्रदेश के 285 स्कूल डिनोटिफाई,बजट सत्र के दौरान स्कूल बंद
