तुफान मेल न्यूज, बंजार।
देखें वीडियो,,,,,,,,
एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के चेयरमैन राम सिंह मियां ने रूपी -जाहरा-गरुली सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर वे बंजार घाटी के रोपी गांव पहुंचे और यहां पर जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम बंजार पंकज शर्मा,एक्सईएन लोनिवि,वीडियो उपस्थित रहे। इस सड़क के निर्माण से घाटी के कई गांवों को लाभ मिलेगा और पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र को पंख लगेंगें।