Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की किसी भी सुविधा को बंद नहीं किया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया में इसका झूठा प्रचार हुआ है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं कुल्लू प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेट फर्मो पर यह खबरें प्रकाशित हुई कि प्रदेश सरकार एवं सीएम सुक्खू ने पत्रकारों को मिलने बाली सुविधाएं बंद कर दी है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
सीएम सुक्खू सरकार में यह विभाग मुकेश अग्निहोत्री के पास हैं और वे स्वयं पत्रकार रह चुके हैं ऐसे में वे पत्रकारों को मिलने बाली सुविधा कैसे बंद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वेशक प्रदेश सरकार प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए कड़े निर्णय ले रही हैं लेकिन वोह पत्रकारों को मिलने बाली सुविधा पर कैंची नहीं लगाएगी। क्योंकि अभी तो पत्रकारों की जायज मांगें खड़ी हैं और प्रदेश सरकार उन पर मंथन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार पत्रकारों की सभी मांगों को गंभीरता से लेकर इस पर विचार विमर्श कर रही हैं और इसके परिणाम सुखद होंगें। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि देश के कुछ अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी पत्रकारों को पेंशन सुविधा शुरू की जाए। इसके अलावा प्रेस क्लब भवन के निर्माण रखरखाव के लिए जो सालाना एक करोड़ का बजट है उसे और जगह खर्च न कर बहाल किया जाए। तीसरी मुख्य मांग है कि पत्रकारों का विभाग द्वारा जो बीमा योजना चलाई थी उस को यथावत रखा जाए क्योंकि कुछ वर्षों से उसका कोई भी फीडबैक नहीं मिल रहा है कि वह योजना चली भी है या नहीं। क्योंकि उसमें हर वर्ष पत्रकारों से 100 रुपए लिए जाते थे वोह कुछ वर्षों से नहीं लिए जा रहे हैं जिससे शंशय पैदा हो रहा है कि योजना पर हमारा विभाग सजग नहीं,उसे बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह सभी मांगे पूर्ण होगी।