तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद भवन कुल्लू में आयोनित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने की। बैठक में जिला कुल्लू के मुद्दों पर चर्चा हुई। बिजली, पानी, सड़कों पर चर्चा की गई। वहीं जिला परिषद सदस्यों ने क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से रखा और समाधान की मांग उठाई। वहीं एनएच 305 का मुद्दा खूब गूंजा।

जिला परिषद अध्य्क्ष ने अधिकारियों को जल्द क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि आपदा में वेहतर व सराहनीय कार्य करने बाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व में जिला परिषद की अहम भूमिका होती है और उसके लिए तैयारियां जोरों पर है।