तुफान मेल न्यूज,मनाली
नगर परिषद मनाली मे अध्यक्ष चमन कपूर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। अब अध्यक्ष पद के लिए एक माह के भीतर चुनाव करवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि लगभग 15 दिन चार पार्षदों अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव उपायुक्त कुल्लू को दिया था। उपायुक्त कुल्लू ने एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा को आगामी प्रक्रिया के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई। सुबह 11 बजे हुई बैठक मे कुल चार पार्षदों ने भाग लिया जबकि अध्यक्ष व दो अन्य पार्षद बैठक से नदारद रहे। बैठक मे चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है। आलाधिकारियो के निर्देशानुसार आगामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अध्यक्ष चमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित,अब अध्यक्ष पद के लिए एक माह के भीतर होंगे चुनाव
