रेडक्रास द्वारा प्रयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में नहीं पहुँचे मुख्यातिथि
तूफान मेल न्यूज , बंजार
शुक्रवार को बंजार के शाईरोपा में रेडक्रॉस द्वारा प्रयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परंतु इस पूर्व नियोजित तय सरकारी कार्यक्रम में मुख्यतिथि शामिल ही नहीं हो पाए। प्रात: से ही पौधरोपण के लिए बुलाए गए स्थानीय महिला मंडलों को देर शाम तक अनावश्यक इंतज़ार कराया गया। प्रात: 11 बजे तय पौधरोपण कार्यक्रम को देर शाम आयोजित किया गया। बंजार भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद ने इस पूरे मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा जनता से इस तरह पूरा दिन इंतज़ार करवाना कांग्रेस सरकार की जनता के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। यदि कार्यक्रम के लिए मुख्यातिथि उपलब्ध नहीं थे और उन्हें विलंब की मालूमात थी तो वैकल्पिक तरीक़े से इस सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता था। अंतत: प्रशासन द्वारा पौधरोपण के नाम पर महज रस्म अदायगी कर पौधरोपण को देर शाम अमलीजामा पहनाया गया है। स्थानीय प्रशासन को देरी का आभास हो गया था परंतु फिर भी महिला मंडलों से पूरा दिन इंतज़ार करवाया जाकर स्थानीय महिला मंडलों को परेशान करने का काम सरकार द्वारा किया गया है। इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।