तूफान मेल न्यूज,धर्मशाला।
जिला कांगड़ा के बिलिंग में SADA के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। डेढ़ महीने बाद भी गुनेहड़ गांव की समस्या का समाधान न होने के कारण लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। SADA को ले कर
मंगलवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ billing Road पर यह धरना शुरू हो गया है।

आज लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया और इसमें करीब 1500 लोगों ने भाग लेकर धरना दिया और पूरा यातायात बीड़ से बिलिंग की तरह काफी गाड़ियां रोकी गई। लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ काफी रोष प्रकट किया है। स्थानी लोगों की मांग है कि उन पर जो SADA थोपा गया है उसे तुरंत हटाया जाए। बाद में पुलिस ने आकर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की पर लोगों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा।