तुफान मेल न्यूज, शिमला
राजधानी शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में हुए अवैध निर्माण मामले में मुस्लिम समाज ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सोम्पा और खुद ही अवैध निर्माण को हटाने की बात कही है। मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रधान मोहम्मद लतीफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि शांति व भाईचारा बना रहे और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए .

वहीं नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद का जो हिस्सा अवैध है, उसे सील किया जाए। हम इस प्रस्ताव का अवलोकन कर रहे हैं और आज ही फैसला लिया जाएगा।
इस मामले में बुधवार को संजौली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में शिमला व्यापार मंडल ने प्रदर्शन किया और आधे दिन के लिए बाजार बंद रखा।