तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी वाह्य सिराज के अंतर्गत राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहन में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोचन ठाकुर रहे। साथ में स्कूल के सभी अध्यापक तथा अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य गुप्त राम ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन एक प्रख्यात शिक्षक, शिक्षाविद तथा दार्शनिक थे।

उन्होंने बच्चों से डॉ. राधा कृष्णन की जीवनी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अध्यापकों को सम्मानित किया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से खूब वाहवाही लूटी। गया। बच्चों ने भाषण द्वारा शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी।