- तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में छात्रों और सामाजिक मुद्दों के पक्ष में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसी को मध्यनज़र रखते हुए जिला कुल्लू के कुल्लू महाविद्यालय और हरिपुर महाविद्यालय में छात्रों के विभिन्न मांगों के लिए इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।

- कुल्लू महाविद्यालय में छात्रों की विभिन्न मांगों के लिए सबसे पहले अनिल जी उसके पश्चात रितिक जी द्वारा भाषण दिया गया। हरिपुर महाविद्यालय में ठीक इसी प्रकार इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें ( इकाई अध्यक्ष, जिला संयोजक) सारांश मैं छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर भाषण दिया।

- कुल्लू महाविद्यालय और हरिपुर महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। *विद्यार्थी परिषद की मांगे**छात्र संघ चुनाव बहाल हो*एसपीयू का दायरा बढ़ाया जाए

- कृषि विश्वविद्यालय के 112 हेक्टर जमीन पर टूरिज्म का कार्य करने पर रोक लगाया जाए। *प्रदेश में बढ़ रहे नशा को रोका जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा यदि हमारी इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।