तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
युवा कांग्रेस के जोनल मंडी प्रभारी नवनीत हुड्डा ने जानकारी दी है कि युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान दो अक्तूबर शाम तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले 4 अगस्त से 16 अगस्त तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चली और कुल्लू जिला से प्रधान पद के लिए जय ललित शर्मा,चमन लाल व नेहा ठाकुर प्रधान पद के उम्मीदवार होंगें। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है।